इस फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद Bhool Bhulaiyaa 3 के डायरेक्टर हो गए थे अस्पताल में भर्ती, इंटरव्यू में किया खुलासा

ravigoswami
Published on:

फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया की एक फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। फिल्ममेकर अनीस बज्मी ने अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों से एक खास पहचान बना ली है। हाल ही में अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर 9 अक्टूबर को रिलीज किया।

इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन जैसे सितारे हैं, जिन्हें दर्शकों काफी प्यार मिल रहा हैं। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का इस फिल्म में कैमियो भी है। लेकिन इस बीच अनीस बज्मी ने अपनी फिल्म ‘वेलकम’ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है।

हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का इन दिनों बज बना हुआ है। कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिलम का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया। फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने इसी बीच एक इंटरव्यू में बताया है कि ‘जब सौ लोगों को आपकी फिल्म पसंद नहीं आती है, तो आप मानसिक तनाव में आ जाते हैं। उस समय मैं एक फिल्म बना रहा था जिसका नाम ‘वेलकम’ था और वो मेरे लिए काफी मुश्किल हो गया था। उस वक्त मेरे पास इतना काम नहीं था, इसलिए तनाव और बढ़ गया।’

आगे इस बारे में और बात करते हुए अनीस ने बताया की फिल्म की टेस्ट स्क्रीनिंग रखी गई थी और इस दौरान एक भी शख्स फिल्म के दौरान नहीं हंसा, जिससे वो काफी स्ट्रेस में आ गए थे। उन्हें इतना ज्यादा तनाव हो गया था अस्पताल के बिस्तर पर लेटे-लेटे उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट में बदलाव किए थे और दो दिन बाद इस नतीजे पर पहुंचे कि उनकी कहानी प्रभावी है। उन्होंने कहा की फिल्म के पूरे ट्रायल के दौरान थिएटर में कोई नहीं हंसा। लेकिन फिल्म के रिलीज़ होने के बाद लोगों ने इसे कल्ट फिल्म मान लिया। आज 16-17 साल बाद भी लोग इसे याद करते हैं और इस पर मीम्स बनाते हैं। ये दर्शाता है कि हमने कुछ सही किया होगा।’