सिंधिया के जाने के बाद अब कमलनाथ के बेटे नकुल होंगे कांग्रेस के यूथ आइकॉन

Mohit
Published on:

भोपाल : ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से बगावत करने के बाद अब पार्टी कमलनाथ के बेटे नकुल को बड़ी ज़िमेदारी सौपेंगी। युवाओं को साधने के रहेगा जिम्मा छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ का बयान  सामने  आया है। उन्होने कहा है कि  उपचुनाव में युवा रहेंगे निर्णायक भूमिका में। ऐसे में युवाओं को साधने की जिमेदारी रहेगी मेरे ऊपर। विधायकों को ख़रीदा गया था ।

जनता आने वाले चुनाव में बीजेपी को मुँह तोड़ जवाब देगी मेरा मानना है की चुनाव आयोग को जल्द से जल्द चुनाव की तारीख़ सामने रखनी चाहिए । मैं युवाओं को आगे बढ़ना चाहता हुँ ।  मेरी ज़िम्मेदारी युवाओं को लेकर हैं । ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने सब कुछ दिया । मगर उन्होंने जो किया उससे दुखी हुँ । छिन्दवाड़ा में सभी योजनाएँ रोकी जा रही है ।  मुख्य मंत्री शिवराज से कहना चाहूँगा की छिन्दवाड़ा का विकास ना रोकें ।  कमलनाथ ने 40 वर्षों तक छिन्दवाड़ा के विकास के लिए काम किया।