गांधीनगर। गुजरात को उसका अगला सीएम मिल गया है। गुजरात के नए सीएम के नाम की घोषणा हो चुकी है। बता दें कि, अब गुजरात की कमान भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel New CM of Gujarat) के हाथ में आ गई है। रविवार को गांधीनगर में विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र सिंह का नाम तय किया गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भूपेंद्र पटेल सोमवार (13 सितंबर) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में विधायक दल के नेता भूपेंद्र पटेल गर्वनर आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर सरकार बनाने दावा कर सकते हैं।
ALSO READ: आनंदी बेन के करीबी है गुजरात के नए CM, जानें कौन है भूपेंद्र पटेल
साथ ही सीएम बनने के बाद भूपेंद्र पटेल ने मीडिया से पहली बातचीत में कहा कि मैं सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताता हूं। उन्होंने मेरे ऊपर विश्वास दिखाया है, इसलिए हम गुजरात के विकास कार्य को सभी के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे। संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ना है।
वहीं सीएम बनने के बाद से ही भूपेंद्र पटेल के ऊपर बधाइयों की बौछार होने लगी है। सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि, श्री
भूपेंद्र पटेल को बीजेपी गुजरात विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में प्रदेश की अनवरत विकास यात्रा को नई ऊर्जा व गति मिलेगी और गुजरात सुशासन व जनकल्याण में निरंतर अग्रणी बना रहेगा।
श्री @Bhupendrapbjp जी को @BJP4Gujarat विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
मुझे विश्वास है कि @narendramodi जी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में प्रदेश की अनवरत विकास यात्रा को नई ऊर्जा व गति मिलेगी और गुजरात सुशासन व जनकल्याण में निरंतर अग्रणी बना रहेगा।
— Amit Shah (@AmitShah) September 12, 2021
इसके बाद नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन करके बधाई दी है। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आप पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से गुजरात की विकास यात्रा और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे।
श्री @Bhupendrapbjp जी को @BJP4Gujarat विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आप पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से गुजरात की विकास यात्रा और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 12, 2021