Amul के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम, कल से इतना महंगा हो जाएगा दूध

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: August 16, 2022

अमूल-पराग के बाद अब मदर डेयरी का दूध भी महंगा हो गया है. मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है. नई कीमतें कल  लागू होंगी.  अमूल-पराग के बाद मदर डेयरी का दूध भी हुआ महंगा, जानें कल से क्या होगा नया रेट गुजरात समेत पूरे भारत में 17 अगस्त से अमूल के दूध महंगे हो जाएंगे. गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF)ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का किया है. अब 500 ml अमूल गोल्ड की कीमत बढ़कर 31 रुपये हो जाएगी. अमूल ताजा के 500 ml के पैकेट अब ग्राहकों को 25 रुपये में मिलेंगे और 500 ml के अमूल के अमूल शक्ति का पैकेट 28 रुपये में मिलेगा.

Also Read – कपिल शर्मा ने किन्नर समाज के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, फैंस बोले ‘दिल जीत पाजी’

Amul Gold- 31 रुपये में 500 ml
Amul Taaza- 25 रुपये में 500 ml
Amul Shakti- 28 रुपये में 500 ml.
बता दें इससे पहले अमूल कंपनी ने 1 मार्च 2022 को भी दूध की कीमतों में 2 रुपये लीटर की बढ़ोतरी की थी. उस समय कंपनी ने महंगे ट्रांसपोर्टेशन का हवाला दिया था.कंपनी का कहना था कि महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.

इन राज्यों में भी बढ़े हैं दाम

मदर डेयरी ने हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए हैं. इन क्षेत्रों के अलावा अन्य इलाकों में दूध के दामों में चरणबद्ध तरीके से बढोतरी होगी. गौरतलब है कि मदर डेयरी का दूध देश के 100 से अधिक शहरों में मिलता है. दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है.