अयोध्या से एक बड़ी खबर आई है, जो हिन्दू समुदाय के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। जानकारी के अनुसार 22 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बज कर 20 मिनट पर, अयोध्या के श्री रामलला नए मंदिर के गर्वग्रह में विराजमान होंगे इसकी पुष्टि हो गई है।
दरअसल मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर का भूतल तीन मंजिला होगा और इसका निर्माण दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद अब प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगी इस पर मुहर लग गई है।
अधिक जानकारी देते हुए राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी महाराज ने बताया कि 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच अनुष्ठान होगा। PMO को पत्र लिखा गया और इसपर जवाब भी आ गया है, इसे लेकर भी स्पष्टता हासिल हो चुकी है।
इस महत्त्वपूर्ण घटना को समेटते हुए तय हो गया है कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाएंगे और इस खास अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा आयोजित की जाएगी। यह समाचार हिन्दू समुदाय के लिए बड़ी खुशी का संदेश है और इसके साथ ही देश भर के लोग इस अत्यधिक प्रतीकात्मक घटना को उत्सव से स्वागत कर रहे हैं।