पैदल ही बाजार निकले सीएम योगी, व्यापारियों व ग्राहकों से मिलकर बोले, जीएसटी सुधार मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 22, 2025

नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार (अगली पीढ़ी के लिए जीएसटी रिफॉर्म) सोमवार से लागू हो गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार के पहले चरण के जीएसटी जागरूकता अभियान का शुभारंभ खुद व्यापारियों और ग्राहकों के बीच जाकर जनसंपर्क के माध्यम से किया।

सीएम ने सोमवार सुबह पदयात्रा करते हुए झूलेलाल मंदिर से गोरखनाथ मंदिर मार्ग तक स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों का दौरा किया और वहां मौजूद कारोबारियों एवं ग्राहकों से बातचीत कर जीएसटी सुधारों पर उनकी प्रतिक्रिया जानी। उन्होंने कारोबारियों से अपील की कि मोदी सरकार द्वारा घटाई गई जीएसटी का लाभ ग्राहकों तक पहुँचाया जाए और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए अपने प्रतिष्ठानों पर ‘गर्व से कहो – यह स्वदेशी है’ का पोस्टर अवश्य लगाया जाए।

यह ध्यान देने योग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी परिषद ने 3 सितंबर को बैठक में कर सुधारों को मंजूरी दी थी, जो सोमवार से लागू हो गए हैं।

इस संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक ‘जीएसटी सुधार जागरूकता अभियान’ के पहले चरण की शुरुआत करने का निर्णय लिया था। इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ सोमवार को उन्होंने पदयात्रा, जनसंपर्क और सीधे संवाद के माध्यम से किया।

‘जीएसटी सुधार जागरूकता अभियान’ के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झूलेलाल मंदिर से गोरखनाथ मंदिर मार्ग तक पदयात्रा की और रास्ते में मौजूद कई दुकानों में व्यापारियों तथा ग्राहकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने घटाई गई जीएसटी दरों के बारे में उनसे बातचीत की और प्रतिक्रिया जानी।