केवी स्कूलों में शुरू हुए एडमिशन, पहली लिस्ट हुई जारी, ऐसे चेक करें अपने बच्चे का नाम

Share on:

केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक सेशन 2021-22 के लिए एडमिशन शुरू हो चुके हैं। ऐसे में आज पहली कक्षा के छात्रों की लिस्ट जारी की जा चुकी हैं। इस लिस्ट को स्कूल के ऑफिसियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर एडमिशन की लिस्ट में चेक कर सकते है। इसके अलावा आप जिस भी स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन इस साल करवाना चाहते है तो उस स्कूल के यूट्यूब चैनल पर जा कर एडमिशन की जारी लिस्ट चेक कर सकते हैं।

आपको बता दे, इस बार केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नए एडमिशन के लिए छात्रों की लिस्ट जारी करने के लिए कोई समयसीमा नहीं तय की है। ऐसे में अब बच्चों के माता-पिता स्कूल की वेबसाइट और यू ट्यूब चैनल में जाकर चयनित बच्चों की लिस्ट देख सकते हैं। बता दे, केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल साइट पर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कक्षा- 1 में प्रवेश के लिए ड्रा की नई तिथि अब बदलकर 23 जून 2021 कर दी गई है।

ऐसे चेक करें केवी में चयनित बच्चों की लिस्ट –

स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, जिसमें एडमिशन के लिए आपने आवेदन दिया है। इसके अलावा इसी स्कूल के यूट्यूब चैनल में भी जाकर चयनित बच्चों का नाम देखा जा सकता है। साथ ही आप स्कूल की साइट में लॉगइन करके अपने आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, नोटिफिकेशन में बताया गया है कि शिक्षा के अधिकार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से पर्याप्त आवेदन नहीं किए हैं। वहीं इस वजह से स्कूलों ने 8 जुलाई से ऑफलाइन आवेदन स्वीकार करने शुरू कर दिए हैं।