अहमदाबाद: भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की पावर ट्रांसमिशन एवं रिटेल डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) ने डीजेएसआई एसएंडपी ग्लोबल द्वारा किए गए 2021 कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट सर्वेक्षण में 63 अंक हासिल किए।
यह औसत वर्ल्र्ड इलेक्ट्रिक यूटिलिटी सेक्टर के औसतस्कोर 38 से काफी अधिक है। एटीएल के एमडी एवं सीईओ अनिल सरदाना ने कहा कि कुछ ही महीनों में हमारे ईएसजी स्कोर में यह उल्लेखनीय सुधार ईएसजी को लेकर एटीएल के नजरिये और रणनीति का मजबूत प्र