बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आए दिन किसी न किसी बात के कारण सुर्खियों में नजर आती रहती है, ज़्यादातर स्वरा अपने ट्वीट के कारण चर्चाओं में बनी रहती है। हालही में स्वरा और पंगा फेम कंगना रनौत का ट्वीटर वार चला था, जिसके बाद अब वे अपनी एक पोस्ट के कारण एक बार फिर सुर्खियों में आई है, स्वरा का न्य ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल इजरायल और हमास के बीच कई हफ्तों से कुछ विवाद चल रहा है, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप भी ले लिया है, लगातर हमले भी हो रहे है, ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इजरायल और फिलिस्तीन के संघर्ष को लेकर एक ट्वीट शेयर किया है, जिससे फिर एक बार वो ट्रोलिंग का शिकार हो रही है, उनका यह ट्वीट कई लोगों को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी देना शुरू कर दी।
इस मामले के चलते स्वरा ने अपने ट्वीटर अकाउंट से 2 ट्वीट् शेयर किया है, उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि – ‘इजरायल एक रंगभेद करने वाला राष्ट्र है, इजरायल एक आतंकवादी राष्ट्र है, #AlAqsa #FreePalestine’ जिस पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
Israel is an apartheid state.
Israel is a terrorist state.
Nuff said. #AlAqsa #FreePalestine— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 10, 2021
यह मामला यही नहीं रुका बल्कि स्वरा ने इससे संबंधित एक और ट्वीट शेयर किया जिसमे उन्होंने कहा कि – ‘#Palestine और फलस्तीनियों के लिए न्याय की पहल सिर्फ इस्लामिक पहल नहीं है… या ये सिर्फ इस्लामिक होना नहीं चाहिए… ये सबसे पहले साम्राज्यवाद विरोधी, औपनिवेशिक विरोधी, रंगभेद विरोधी पहल है और इसलिए ये हम सभी के लिए चिंता का विषय होना चाहिए, नॉन मुस्लिम्स के लिए भी’
The cause of #Palestine and justice for Palestinians isn’t an Islamic cause.. at least it shouldn’t solely be that.. it is first & foremost an anti imperialist, anti colonial & anti apartheid cause.. & that’s why it should concern us all, even non-Muslims.#FreePalestine #AlAqsa
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 10, 2021
इन दोनों ट्वीट के शेयर होते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू भी कर दी, कई लोगों ने स्वरा को कई बाते भी कही है।