अचानक बिगड़ी ‘मिथुन चक्रवर्ती’ की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Shivani Rathore
Published on:

Bollywood News : बॉलीवुड जगत से इस वकत की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दे कि बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उनके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती को शनिवार की सुबह अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है.

फिलहाल उनके फैंस अपने चहीते अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के हेल्थ अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. प्यार से उन्हें उनके फैंस ‘मिथुन दा’ के नाम से पुकारते है. बता दे कि 73 साल के मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों कोलकाता में हैं. वे रोजाना की तरह आज भी सुबह अपने कामकाज में बिजी थे. तभी अचानक उन्हें हल्की-हल्की बेचैनी होने लगी. फिर सीने में दर्द उठा. उसके बाद उन्हें तुरंत बिना देरी किए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार जारी है.

‘पद्म भूषण’ पुरस्कार से मिथुन चक्रवर्ती हो चुके है सम्मानित

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय पहले ही मिथुन चक्रवर्ती पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित हुए थे, जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद वह कैसा महसूस कर रहे हैं। अभिनेता ने एक वीडियो में बांग्ला में कहा था- मुझे गर्व है। मैं ये पुरस्कार पाकर बहुत ही खुश हूं। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।