निगम रिमूवल एवं मार्केट टीम के साथ कई जगहों पर कार्यवाई, मौके पर किया स्पॉट फाइन

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में जन स्वास्थ्य की दृष्टि से नागरिकों को स्वच्छ एवं शुद्ध खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने, मिलावट एवं गंदगी पर नियंत्रण, अतिक्रमण तथा बिना लायसेंस व्यापार करने वालों के विरूद्ध मान. विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देशन में छावनी चौराहा से अग्रसेन चौराहा होते हुए सपना-संगीता रोड़ एवं आसपास के क्षेत्र में रिमूवल एवं मार्केट टीम के साथ मौके पर ही कार्रवाई की गई।

मान. विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (म्युनिसिपल मजिस्ट्रेट) के निर्देशन मैं मोबाइल कोर्ट द्वारा गठित टीम के साथ ही रिमूवल एवं मार्केट विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा छावनी चौराहा से अग्रसेन चौराहा होते हुए सपना-संगीता रोड़ एवं संबंधित संपर्क मार्ग के दोनों और स्थित दुकानों पर कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान क्षेत्र में अवैध रूप से फुटपाथ एवं सड़क किनारे बनाए गए शेड, समान को हटाया गया, साथ ही बिना निगम लाइसेंस के व्यवसाय करने वाले दुकानदारों तथा कचरा वे गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों का मौके पर ही 58 से अधिक स्पॉट फाइन कर 65 हजार से अधिक की राशि वसूल की गई।

इस अवसर पर निगम की ओर से उपयुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, विधि अधिकारी श्री गोविंद कौशल, स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया, विवेक गंगराड़े, लखन शास्त्री एवं विभिन्न झोन के सेनेटरी इंसपेक्टर, सहायक सेनेटरी इंस्पेक्टर आदि के साथ निगम, पुलिस तथा कोर्ट के कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।