आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण गाइडलाइन अनुसार समस्त कार्यवाही पूरी करने के निर्देश

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022(Swachh Survekshan 2022) को दृष्टिगत रखते हुए, शहर सफाई व्यवस्था के संबंध में सिटी बस ऑफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, श्री सुनिल गुप्ता, समस्त झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, झोनल अधिकारी झोन 6, 7, 8, 9 एवं 10, संबंधित झोन के स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सब इंजीनियर, सहायक सीएसआई, दरोगा, एनजीओ प्रमुख, सीटीपीटी सुपरवाईजर, उद्यान दरोगा एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : कलर्स पर नागिन का छठा सीजन और एक बिलकुल नया फिक्‍शन ड्रामा ‘परिणीति’

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल(Commissioner Pratibha Pal) द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में किए जाने वाले आवश्यक कार्यों के तहत झोन झोन 6, 7, 8, 9 एवं 10 की समीक्षा की गई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की समीक्षा बैठक के दौरान नाला टेपिंग कार्य, बेकलेन की सफाई, प्रमुख मार्गो व सडको में पेव्हरब्लॉक, सफाई व्यवस्था, उद्यानो की समीक्षा, सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय, डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य, शहर में किए जाने वाले सौंदर्यकरण कार्य के तहत डिवाइडर एवं ग्रीन बेल्ट तथा अन्य स्थानों पर पौधारोपण, शहर के प्रमुख स्थानों दीवारों एवं चौराहों, डिवाईडर पर आवश्यक रंगाई पुताई एवं पेंटिंग कार्य, लाइटिंग के संबंध में 20 फरवरी तक समस्त कार्य पूर्ण करने के संबंधितेा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही आयुक्त द्वारा सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय में आवश्यक प्रकाश, सफाई, पानी आदि की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने, स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइड लाईन व नॉर्म्स अनुसार कार्यवाही करने के संबधित को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट हब्स, टूरिस्ट क्षेत्र, आफिस, होटल, रेस्टोरेनट क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के साथ ही सीवरेज लाईन व चेम्बर की सफाई व्यवस्था रखने व लीकेज संधारण, स्टॉम वॉटर लाईन क्लीयर करने के संबंधितो को निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़े : IND vs WI 2nd ODI: IND ने दिया 237 रनों का लक्ष्य, क्या गेंदबाज बचा पाएंगे मैच?

झोन क्षेत्र में स्थित मार्गो का दुरूस्तीकरण, उद्यानो में कम्पोस्ट पिट, पाथ-वे आदि का संधारण कार्य, रहवासी-व्यवसायिक क्षेत्रो में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो द्वारा निर्धारित रूट व समय पर कचरा संग्रहण वाहनो के संबंध में मॉनिटरिंग करना, कुओ की सफाई कराने के भी निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही शहर को प्लास्टिक व पोलिथिन मुक्त बनाने के लिये क्षेत्र में अमानक पोलिथिन विक्रेताओ पर कार्यवाही करने तथा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो में मिक्स कचरा ना आए इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़े : MPPSC Recruitment 2022: इन परीक्षाओं के लिए आज रात 12 बजे से पहले कर दे आवेदन

इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की गाइड लाईन अनुसार लीटरबीन की सफाई, जलप्रदाय व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पेचवर्क कार्य, उद्यानो में आवश्यक संधारण कार्य, बेकलेन सफाई, सीवरेज लाईन व चेम्बर सफाई आदि कार्य के संबंध में झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी व अन्य संबंधितो अधिकारियो को कार्य करने के संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए, आगामी 20 फरवरी 2022 तक समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।