ABB इंडिया ने इंदौर स्‍मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के साथ की साझेदारी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 8, 2021

ABB ने घरों और व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठानों को बिजली की निरंतर आपूर्ति देने वाली नेक्‍स्‍ट-जनरेशन डिजिटल टेक्‍नोलॉजी के लिये इंदौर स्‍मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड (ISCDL) के साथ साझेदारी की है। इस गठजोड़ के पहले चरण में बिजली की कटौती या आपूर्ति में बाधा के मामले में इस टेक्‍नोलॉजी ने एक सक्षम ऑटोमैटिक रिस्‍पॉन्‍स सिस्‍टम (ARS) के साथ बिजली की 24/7 आपूर्ति के लिये 2300 से ज्‍यादा कनेक्‍शन दिये हैं। ABB और ISCDL ने अब शहर के दूसरे क्षेत्रों में भी इसी मॉडल को दोहराने और इंदौर को भारत में Smart City परियोजनाओं के लिए एक मॉडल के तौर पर स्‍थापित करने की योजना बनाई है।

इंदौर मध्‍यप्रदेश का सबसे बड़ा शहर है, जहाँ तीस लाख से ज्‍यादा लोग रहते हैं और यहां कई महत्‍वपूर्ण उद्योग मौजूद हैं। इंदौर देशभर में 100 Smart City विकसित करने के केन्‍द्र सरकार के मिशन में भी शामिल है। एक Smart City के प्रमुख मापदंडों में से एक होता है बिजली की 24/7 आपूर्ति, ताकि डिजिटल कायाकल्‍प हो और नागरिकों को महत्‍वपूर्ण सेवाएं मिलती रहें। इंदौर ने दुनिया में अपनी ‘स्‍वच्‍छ’ छवि बनाने के साथ Smart City के विकास को बढ़ावा देने का लक्ष्‍य रखा है।
इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए, IAS और ISCDL के सीईओ ऋषव गुप्‍ता ने कहा, “हम इंदौर को स्‍मार्ट शहर के तौर पर विकसित करने के अपने मिशन में ABB के साथ गठजोड़ करके खुश हैं। समर्थ विद्युतीकरण स्‍मार्ट शहर की रीढ़ होता है और ABB के टेक्‍नोलॉजी पर चलने वाले एप्रोच ने परियोजना के पहले चरण में अच्‍छे परिणाम दिये हैं। इससे बिजली कटौती में कमी आई है और कटौती होने पर तेजी से उसका समाधान हुआ है।”

पिछले 14 वर्षों से ABB के चैनल पार्टनर अभिनव एंटरप्राइजेज के अमित गुप्‍ता ने कहा, “हम इंदौर के लोगों की सेवा करने और इंदौर को Smart City बनाने हेतु विश्‍व-स्‍तरीय अग्रणी टेक्‍नोलॉजी प्रदान करने के लिये ABB और ISCDL के आभारी हैं।