एक तरफा प्यार में इस कदर पागल हुआ आशिक, टावर पर चढ़ पुलिस को दे डाली ये धमकी

bhawna_ghamasan
Published on:

एक तरफा प्यार में लोग इस तरह पागल हो जाते हैं कि फिर वह क्या करते हैं उन्हें खुद को सूद नहीं रहती है। ऐसा ही एक तरफा प्यार का मामला रतलाम से सामने आया है। जहां पर 35 वर्षीय युवक ने कुछ ऐसा किया कि सभी के होश उड़ गए। एक तरफा प्यार में शादी के लिए इस तरह की पुलिस को भी लेना पड़ गया एक्शन।

दरअसल, रतलाम जिले के नामली नगर के बीचों-बीच स्थित गढ़ पर लगे करीब 300 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर 35 वर्ष युवक चढ़ गया। लोगों ने उसे समझाने का हर दम प्रयास किया। लेकिन युवक टावर से उतरने को तैयार नहीं हुआ। एक तरफा प्यार में पागल युवक का कहना है कि वह जिस लड़की से प्यार करता है उससे उसकी शादी कराई जाए नहीं तो वह टावर से कभी नहीं उतरेगा।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 3 बजे मोबाइल टावर के ऊपर चलकर जा बैठा। जब कुछ लोगों ने उसे देखा और नीचे उतरने को कहा तो उसने किसी की ना सुनी। जब लोगों ने युवक से टावर से उतरने को कहा तो वह लोगों पर चिल्लाने लगा।इसके चलते मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

युवक ने पुलिस के सामने शर्त रखी कहा जिस लड़की से मैं प्यार करता हूं उससे मेरी शादी करवाओ। टावर पर चढ़े 35 वर्ष से युवक का नाम रमेश पुत्र हरिराम झड़गामा बताया जा रहा है। उसका कहना है कि मैं एक लड़की से 12 वर्षों से एक तरफा प्यार करता हूं और मैं उससे शादी करना चाहता हूं। लेकिन उसके घर वाले मेरी शादी में उसे नहीं करवा रहे और मुझे झूठे केस में फसवा रहे हैं। अगर उसके घर वालों ने मुझे उसकी शादी नहीं करवाई तो मैं सुसाइड कर लूंगा।