MP : पोषण आहार घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए ‘AAP’ का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : पोषण आहार घोटाले की निष्पक्ष जांच और मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर आम आदमी पार्टी ने सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। बताया जा रहा है इंदौर जिला सचिव मनोज यादव के नेतृत्व में आज संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे को लेकर ज्ञापन दिया गया।

विदित है कि CAG की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के कुल 8 जिलों की 3 वर्ष की जांच में पोषण आहार के वितरण में 110 करोड़ रूपए का घोटाला हुआ है। यदि 3 वर्ष की ही पूरे प्रदेश की जांच की जाए तो यह राशि काफी ज्यादा होगी। जांच में पता चला है कि टनो राशन को ढोने वाले ट्रकों की जगह फर्जी छौटी गाड़ियों के नंबर दर्शाएं गए हैं।

must read : Anant Chaturdashi : रोशनी से जगमग होगा इंदौर, आज रात निकलेंगी झिलमिलाती झांकियां

प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा बच्चो के कुपोषण के मामले में अग्रणी राज्य मध्यप्रदेश में ये घोटाला, न केवल गंभीर भ्रष्ट्राचार का मामला है बल्कि घोर अमानवीय है। और बच्चों के पोषण अधिकार पर कुठाराघात है।

प्रदेश प्रवक्ता हेमंत जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्रीजी ने स्वन्त्रता दिवस पर देश से भ्रष्ट्राचार हटाने का आह्वान किया था लेकिन उन्ही की पार्टी की मध्यप्रदेश सरकार मे इतना बड़ा पोषण आहार घोटाला पिछले कितने ही वर्षो से चल रहा था अगर प्रधानमंत्री जी की कथनी और करनी में अंतर नही है तो उन्होंने इस घोटाले पर सख्त कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पदमुक्त कर सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाना चाहिए।

must read : इंदौर में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, सितंबर 2023 तक ट्रायल होगा शुरू

आम आदमी पार्टी जल्द ही सीबीआई कार्यालय पर शिकायत कर जांच की मांग करेगी एवं दोषियों को सख्त सजा दिलवाने के लिए पूरे प्रदेश में सतत आंदोलन करेगी। आज के कार्यक्रम में कमल गुप्ता,शमीन मिर्जा,सी पी मित्तल,सईद अहमद एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।