आम आदमी पार्टी के द्वारा गुजरात चुनाव से पहले प्रदेश में अपनी पार्टी का जमकर प्रचार किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल गुजरात के विभिन्न जिलों में रोड शो और सभाएं कर रहे हैं। इसके साथ ही अपने भाषणों के माध्यम से भी अरविन्द केजरीवाल गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी की मौजूदगी का अहसास करा रहे हैं।
केजरीवाल ने मांगी वोटरों से 182 में से 150 सीटों पर जीत
मीडिया को दिए साक्षात्कार में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने जहां एक ओर 3 से चार सीटों के अंतर् से अपनी पार्टी की जीत का गुजरात चुनाव में दावा किया है, वहीं गुजरात की जनता से अरविन्द केजरीवाल ने गुजरात की 182 सीटों में से कम से कम 150 सीटों पर आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने की अपील की है।
कांग्रेस की सीटों पर है विशेष नजर
सूत्रों के अनुसार गुजरात के सौराष्ट्र इलाके में कांग्रेस पार्टी की देशभर में सबसे अधिक सीटें हैं, एक आंकड़े के अनुसार कांग्रेस की पुरे देश में मौजूद सीटों में से लगभग आधी सीटें गुजरात के सौराष्ट्र इलाके से आती हैं। जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी की कांग्रेस पार्टी के खाते की इन सीटों पर विशेष नजर है और साथ ही इन इलाकों में उनके द्वारा जमकर प्रचार किया जा रहा है।