आमिर खान की दरियादिली, हिमाचल प्रदेश को दिए 25 लाख, सीएम सुक्खू ने जताया आभार

Deepak Meena
Published on:

Aamir Khan : बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार आमिर खान अपने दमदार एक्टिंग और अपने शानदार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। हालांकि कई बार उन्हें कुछ बयानों की वजह से चर्चाओं का विषय भी रहे है। लेकिन आमिर एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने लगातार बॉलीवुड में शानदार फिल्म बनाई है, जिन्हें लोग देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

हाल ही में आमिर खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, उन्होंने हिमाचल प्रदेश को 25 लाख रुपए का अंशदान मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष-2023 में दिए हैं। ताकि जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके। इस सहायता के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने अभिनेता का आभार व्यक्त किया है।

आमिर खान पहले भी इस तरह की सहायता कर चुके हैं। इस राशि को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस राशि का उपयोग जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए करेंगे। गौरतलब है कि, कुछ समय पहले रिलायंस इंडस्ट्री के दिग्गज मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी द्वारा 25 करोड रुपए की सहायता राशि दी गई थी। काम की बात करें तो आमिर खान को लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था।