आम आदमी पार्टी ने किया पोषण आहार घोटाले के खिलाफ धरना प्रदर्शन, राज्यपाल को ज्ञापन सौपकर की निष्पक्ष जांच की मांग

mukti_gupta
Published on:

आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में कैग की रिपोर्ट से उजागर हुए 110 करोड़ के पोषण आहार घोटाले के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से इस्तीफा मांगा और राज्यपाल को निष्पक्ष जांच करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल ने कहा कि यह भ्रष्टाचार महिला बाल विकास विभाग का है जिसका प्रभार इस समय खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास है, ऐसी स्थिति में एक न्यायपूर्ण जांच तब ही संभव है जब मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा दें।

मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी दिल्ली विधायक भूपेंद्र सिंह जून ने बताया कि मध्यप्रदेश पिछले कुछ सालों से भ्रष्ट्राचार का केंद्र बन गया है, बड़े बड़े भ्रष्ट्राचार के मामलों में कोई कार्रवाही नही होने के कारण इन भ्रष्ट्राचारियों की इतनी हिम्मत हो गयी है कि वो अब कुपोषित बच्चों और महिलाओं का हक छीनने लग गए है हम सब विधायको ने 8 सितम्बर को सीबीआई के दिल्ली आफिस जाकर इस घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफ़े की पुरजोर मांग करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के बच्चों के तथाकथित मामा शिवराज सिंह चौहान ने उन्हीं का पोषण आहार डकार गए और सोच रहे हैं कि सत्ता में बैठकर उसको पचा लेंगे परंतु आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को ऐसा हरगिज नहीं करने देगी।

प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि अब तक आम आदमी पार्टी की सभी जिले की इकाईयों द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में ज्ञापन के माध्यम से जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है। अब राजधानी भोपाल स्थित नीलम पार्क में आज आम आदमी पार्टी प्रदेश इकाई द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है एवं माननीय राज्यपाल से मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की गई है। उन्होंने इस मामले पर कांग्रेस की चुप्पी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस भ्रष्टाचार में कांग्रेसी नेता भी लिप्त हैं। आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के कुपोषित बच्चों और गर्भवती माताओं के पोषण आहार में हुई इस लूट के खिलाफ सतत संघर्ष करती रहेगी।

Also Read: Indore: अमानक पॉलीथिन के 19 कट्टे जब्त, पुलिस ने वसूला 50 हजार जुर्माना

आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर यह मांग की है की भाजपा की केंद्र सरकार जिस सीबीआई का दुरुपयोग आम आदमी पार्टी की शिक्षा क्रांति को रोकने के लिए कर रही है, उस सीबीआई को असली काम पे लगाएं और मध्यप्रदेश में हुए इस घोटाले की जांच कराए। साथ ही कैग की जांच रिपोर्ट 3 वर्षों की सिर्फ 8 जिलों की है इस मामले सभी जिलों की पूरी जांच होनी चाहिए और इस अमानवीय घोटाले की जांच निष्पक्ष तब तक नहीं हो सकती जब तक इस घोटाले में सीधे आरोपी शिवराज सिंह चौहान कुर्सी पर बैठे हैं।

इस प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह जून, प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह,प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश जायसवाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता आजाद सिंह डबास सहित अन्य लोग शामिल रहे।