आम आदमी पार्टी ने शुरू की पेड़ो को बचाने की मुहिम, प्राकृतिक भविष्य को बचाने की हैं कोशिश

Share on:

आम आदमी पार्टी ने आज मालवा मिल और कल्याण मिल परिसर में सघन पौधारोपण और बड़े पेड़ो की गणना कर शहर की अनमोल धरोहर को बचाने की मुहिम शुरू की। अव्यवस्थित अंधाधुंध विकास के कारण आज इंदौर सीमेंट कांक्रीट के जंगल में तब्दील हो रहा हे और शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। मास्टर प्लान में सरकार हरियाली के लिए प्रावधान करती हैं। जिससे शहर की आबोहवा शुद्ध रहे लेकिन इंदौर में चारो तरफ प्राकृतिक स्थलों पर मकानों और व्यवसायिक स्थलों का बेतरतीब निर्माण हो चुका हैं। मिलो की जमीन को भी सीमेंट कांक्रीट के जंगल में तब्दील करने की योजना हैं।

इंदौर की आबोहवा को अक्षुण्य रखने के लिए दो करोड़ पेड़ो की आवश्यकता है लेकिन सिर्फ 5 लाख पेड़ ही बचे है। हमे इन दोनो मिलो की 92 एकड़ की जमीन में लगे सघन वन को बचाने की सख्त आवश्यकता हैं। अगर ये पेड़ बचेंगे तो ऑक्सीजन का स्तर बढ़ेगा वायु प्रदूषण कम होगा और जैव विविधता बढ़ेगी,मिल परिसर में पानी के भी उम्दा स्त्रोत है जो आसपास के क्षेत्रों में जलस्तर को बढ़ाते हैं ।

आप लोकसभा सयुक्त सचिव नजमा खान ने सभी पर्यावरण प्रेमी,सामाजिक कार्यकर्ता,राजनैतिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवी वर्ग का आह्वान किया कि इंदौर के
प्राकृतिक भविष्य को बचाने के लिए इस अहम संघर्ष में शामिल हो।आज के कार्यक्रम में शैली राणावत,वीरेंद्र चौहान,युनुस खान,कमलेश मालवीय एवम अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।