वैसे तो आज किसी को भी सोशल मीडिया पर पलक झपकते ही वायरल कर दिया जाता हैं। कभी यूजर के अतरंगी डांस मूव्स से तो कभी यूजर की रील्स से या फिर कभी बोल्ड तस्वीरों से तो कई बार एग्जाम पेपर में लिखे गए उलटे पुल्टे या फनी अंदाज में दिए गए आंसर से सोशल मीडिया पर जमकर लाइमलाइट में आ जाता हैं। खैर हम यहां बात करने जा रहे हैं। आज सोशल मीडिया पर परीक्षाओं से संबंधित चीजें भी जमकर वायरल हो जाती हैं। बच्चों की आंसर शीट या फिर उनके मजेदार जवाब भी सामने आ जाते हैं। इसी कड़ी के चलते अभी हाल ही में एक आंसर शीट काफी तेजी से वायरल हुई है जिसमें एक बच्चे ने लिखा है कि यदि वह समाज सुधारक होता तो देश की कौन सी बुराई को समाप्त करता। यह सब बातें उसने एक प्रश्न के जवाब में लिखी हैं।
Also Read – Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के दिन जरूर करें ये खास उपाय, होगा धन लाभ, अधूरी इच्छा होगी जल्द पूरी
अगर आप उस युग में पैदा हुए होते तो
असल में, इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर महेश्वर पेरी नामक यूजर ने साजा की है। उन्होंने कैप्शन के साथ लिखा हैं कि मेरे पांच वर्षीय बेटे ने कक्षा पांच की एग्जाम में एक प्रश्न के उत्तर में यह सब लिखा है। इसमें इस बच्चे से स्वतंत्रता से पहले के युग की सामाजिक बुराइयों के विषय में एक सवाल पूछा गया था। इस सवाल में लिखा गया था कि यदि आप उस युग में पैदा हुए होते तो उस समय प्रचलित कौन-सी सामाजिक बुराई भारत को पिछड़े होने से रोकने के लिए मिटाना चाहते।
लड़के ने जवाब में लिखा कि..
My Son responds to a question in a Class 5 exam paper.. pic.twitter.com/lR7BQASAzQ
— Maheshwer Peri (@maheshperi) March 15, 2023
इसके बाद इस छात्र ने इस सवाल एकदम सॉलिड स्टाइल में दिया है। इस बालक ने जवाब में लिखा हैं कि मैं विधवा पुनर्विवाह अधिनियम शुरू करना पसंद करता। यदि कोई महिला विधवा हो जाती है, तो वे या तो सती हो सकती हैं या सफेद साड़ी पहन सकती हैं, अपने बालों को बांधकर बाहर नहीं जा सकती हैं। यदि ये विधवाएं पुनर्विवाह कर सकतीं तो उनका जीवन और भी अधिक बेहतर होता।
इस बच्चे का ये शानदार जवाब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा और लोग इस पर अपने अलग अलग रिएक्शंस दे रहें हैं। इसी की कड़ी में एक यूजर ने लिखा कि इस लड़के की समझदारी इतनी कम आयु में इतनी अधिक है कि कई बार बड़े उम्र के लोग भी इतने ज्यादा समझदार नहीं होते हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि लड़का काफी दयालु भी लग रहा है। इसने बहुत ही शानदार जवाब दिया है। फिलहाल यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आइए आपको भी बताते हैं की इतनी काम आयु में इस बालक में ऐसे भारी ज्ञान का भंडार कैसे उपलब्ध हैं।