इंदौर में चलेगा विशेष अभियान, 53 बावड़ी, 27 तालाब और कुओं को किया जाएगा जिंदा

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, नगर निगम ने शहर के जल स्रोतों के संरक्षण के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस दौरान, शहर की 53 बावड़ी, 27 तालाब और कई कुओं की आवक चैनल की सफाई की जाएगी। यह अभियान 5 जून से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा।

इस अभियान के तहत कान्ह और सरस्वती नदी और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम किया जाएगा। बता दें कि, आज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जोन 1 के वार्ड 9 के अंतर्गत आने वाले कमला नेहरू नगर स्थित प्राचीन बावड़ी से इस अभियान का शुभारंभ किया।

वहीं इस अवसर पर निगमायुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू, अश्विनी शुक्ल सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर विजयवर्गीय ने कहा कि जल ही जीवन है इसलिये इसके महत्व को समझना सभी के लिए जरूरी है। हमें संकल्प के साथ अधिक से अधिक पौधे भी लगाना है और इन पौधों का संरक्षण भी करना है ताकि इंदौर के गिरते भू-जल स्तर को रोका जा सकते और इंदौर का तापमान नियंत्रित रहे। पेड़ बहुत बड़ा वाटर रिचार्जर होता है।

हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और स्कूलों में बच्चों को पौधों के बीज दें और उन्हें पेड़ तैयार करने के लिए प्रेरित करें ताकि बच्चों का उस पौधे से भावनात्मक लगाव बना रहे। महापौर भार्गव ने कहा कि हमने आचार संहिता लागू होने के पहले ही वंदे जलम् अभियान शुरू करते हुए जल संरक्षण का काम शुरू कर दिया था।