शख्स की हुई इडली खाने से मौत,Onam का था कार्यक्रम, डॉक्टरों ने बताई मरने की ये वजह

ravigoswami
Published on:

यह अप्राकृतिक मौत होने का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। 50 साल के एक शख्स की मौत इडली खाने से हो गई।

उसके शव को फ़िलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। प्राथमिक जांच में डॉक्टरों को आशंका है कि सांस की नली ब्लॉक होने और दम घुटने से पीड़ित की मौत हुई है।

मरने वाले की पहचान सुरेश के रूप में हुई है। वह केरल का निवासी था और पेशे से वह एक ट्रक ड्राइवर था। पुलिस के अनुसार Kollapura में Onam का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान वहां इडली खाने की प्रतियोगिता रखी गई। सुरेश ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और कम समय में ज़्यादा इडली खाने के चक्कर में उसने एक साथ तीन इडली मुंह में डाल ली। जिसके बाद कहा यह जा रहा है की सांस घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई।