इन्दौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा संजीवनी क्लीनिक, प्रवासी भारतीय सम्मेलन, सीटीपीटी, नाला आउट फॉल टेपिंग सहित विभिन्न कार्यो की सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, समस्त झोनल अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर नागरिक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए बनाये जाने वाली संजीवन क्लीनिक के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान समस्त झोनल अधिकारियो को शेष रहे झोन क्षेत्रो में संजीवनी क्लीनिक हेतु स्थान चयन करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आगामी प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन की समीक्षा के दौरान एअरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल व वीआयपी रूट पर किये जा रहे विकास व सौन्दर्यीकरण कार्यो की भी समीक्षा करते हुए, कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही अतिथियों के आगमन पर कार्यक्रम स्थल से होटल तक के रूट तथा कार्यक्रत स्थल के आस-पास क्षेत्र में किये जा रहे सौन्दर्यीकरण व विकास कार्यो को आगामी 5 दिन में पूर्ण करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान सेन्ट्रल डिवाईडर व पोल्स पर आवश्यक संधारण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने तथा शहर में जहां पर भी भवन निर्माण व मकान निर्माण का कार्य प्रगति पर है, वहां पर ग्रीन नेट लगाकर निर्माण कार्य को ढकवाने के निर्देश दिये गये। साथ ही जिस भी निर्माण स्थल पर कार्य पूर्ण हो गया है, वहां से सी एंड डी वेस्ट हटाने के भी निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा बैठक में बीएसएफ के पास बने हुए, मजदूर चौक में मजदूरों हेतु लगी बेंच को और बढाने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त द्वारा शहर में स्थित समस्त सार्वजनिक व सामुदायिक सुलभ कॉम्पलेक्स सीटीपीटी में किये जाने वाले समस्त मरम्मत व संधारण कार्य को आगामी 5 दिवस में पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान अतिथियों के विजिट के दौरान सीटीपीटी के केयर टैकर का बेहतर व्यवहार रहे इस हेतु प्रशिक्षण कराने के भी निर्देश दिये गये तथा केयर टेकर को आवश्यक कीट व अन्य व्यवस्थाऐं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये। स्वच्छता सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, निगम सफाई मित्रो को अनिवार्य रूप से युनिफार्म में रहने तथा आई कार्ड उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये।
Also Read : 50 साल की उम्र में बेटी ने मां का कराया विवाह, social media पर viral हुआ वीडियो
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सीएम हेल्प लाईन, इंदौर 311 में प्राप्त गंदे पानी की शिकायतों का निपटान तथा आवश्यक रेस्टोरेशन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही झोन पर आउट फॉल टेपिंग कार्य की भी समीक्षा की गई तथा कान्ह-सरस्वती नदी की सफाई कराने तथा ड्रेनेज लाईन व नदी-नाले में किसी भी प्रकार का कचरा ना डाले जाऐ, यह भी सुनिश्चित करने तथा कचरा डालने वालो के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही फैक्टियों से निकलने वाले गंदे पानी को नदी-नाले में मिलाने पर ऐसी कितनी फैक्टीयों पर कार्यवाही की गई के संबंध में भी अधिकारियो से चर्चा की गई। साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत किये जा रहे समस्त कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।