रायपुर में बिजली विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक, लोगों में मची अफरा-तफरी

Deepak Meena
Published on:

Fire In Raipur Electric Office : राजधानी रायपुर के भारत माता चौक के पास स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में अचानक तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल है कि आसमान में दूर से धुएं का गुबार नजर आ रहा। इस घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि गोदाम में रखे एक ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। आग ने इतनी तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया कि आसपास के अन्य ट्रांसफार्मर भी इसकी चपेट में आ गए।

मिली जानकारी अनुसार, इस घटना में गोदाम में रखे गए करीब 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए। बता दें कि, जिस समय गोदाम में आग लगी उस समय तकरीबन कुल 6000 ट्रांसफार्मर रखे हुए थे, जिनमें से आधे से अधिक जल गए। आग लगने से बिजली विभाग के कार्यालय में भी काफी नुकसान हुआ है।

वहीं आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस घटना के कारण आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस ने आग की वजह से भारत माता चौक स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय की ओर जाने वाले सभी रास्तों को ब्लाक कर दिया था। बिजली विभाग के अधिकारियों ने आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं आस पास रहने वाले लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है।