चुनावी नतीजों के बीच बाजार में जबरदस्त उछाल, नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सेंसेक्स

Shivani Rathore
Published on:

आज बिहार विधानसभा,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों के उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह से जारी है. इस बीच, सप्ताह के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल के साथ शुरुआत देखने को मिल रही है.

जी हां, आपको बता दे कि  चुनावी नतीजों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई 42,800 अंक के करीब पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 12,500 अंक के स्तर पर है. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के शेयर मजबूत हुए हैं. वहीं, आईटी सेक्टर के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है. वहीँ वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 704 अंक उछलकर अब तक के नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ.