फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में ऑटो सवार 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो में टक्कर मारी इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि, ऑटो में 12 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। हादसा फतेहपुर के जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के पास हुआ है। अभी मरने वालों की शिनाख्त नहीं हुई है।
Also Read – Haryana Board 10th Result: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 65.43 फीसदी बच्चे पास, ऐसे करें चेक
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं आरोपी कैंटर चालक मौके से फरार है। आस-पास के लोगों और राहगीरों ने दौड़कर घायलों को मौके से उठाया। फिर पुलिस को सूचना दी। एक साथ आठ शवों को देख हर कोई सहम गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो सवार लोग छिटक कर सड़क पर गिर गए और ऑटो के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए।