Upcoming Smartphone : कल से फरवरी (Febuary) का महीना शुरू होने वाला है। साथ ही इस महीने में वैलेंटाइन डे (Valentine day) भी आ रहा है। ऐसे में कई लोग अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट्स खरदते है। जिनमें सबसे ज्यादा स्मार्टफोन (Smartphones) ख़रीदे जाते है। अगर इस बार आप भी अपने पार्टनर को कुछ गिफ्ट देना चाहते है और किसी फोन की तलाश कर रहे है तो आज हम आपको इस महीने लॉन्च होने वाले 5 शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है कौन कौनसे फ़ोन इस महीने लॉन्च होने वाले है –
जानकारी के मुताबिक, जनवरी में हमने कई स्मार्टफोन की लॉन्चिंग देखी और फरवरी में भी ऐसा सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में Samsung के लेकर OnePlus तक कई फोन की लॉन्चिंग होने वाली है। बता दे, Samsung ने इस महीने अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S22 की लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है। साथ ही Reno 7 सीरीज, iQOO 9 सीरीज और मिड रेंज में OnePlus Nord 2 CE लॉन्च की जानकारी सामने आई है।
ये 5 स्मार्टफोन होने लॉन्च –
Must Read : 7th pay commission: आज केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी Good News!, इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
Samsung Galaxy S22 सीरीज –
जानकारी के मुताबिक, Samsung की फ्लैगशिप सीरीज 9 जल्द ही लॉन्च होने वाली है। बताया जा रहा है कि ये फरवरी को लॉन्च होगी। इसकी जानकारी कंपनी द्वारा ही दी गई है। बताया जा रहा है इस सीरीज में ब्रांड तीन स्मार्टफोन Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra लॉन्च कर सकता है। दरअसल, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के CEO Dr. TM Roh ने बताया कि नई गैलेक्सी S-सीरीज में Noteworthy फ्लैगशिप डिवाइस होगा। खास बात ये है कि लॉन्च होने वाली इस स्मार्टफोन सीरीज में ब्रांड गैलेक्सी नोट सीरीज के फीचर्स देखने को मिल सकते है। सैमसंग इस सीरीज को S-Pen सपोर्ट के साथ Galaxy S22 ultra लॉन्च कर सकता है।
OnePlus Nord CE 2 –
OnePlus इस अफोर्डेबल स्मार्टफोन को Nord CE के सक्सेसर के रूप में लॉन्च करने वाला है। बताया जा रहा है कि ये फोन11 फरवरी को लॉन्च हो सकता है। लेकिन, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दे, फोन OPPO Reno 7 SE का रिबैज्ड वर्जन होगा। साथ ही हैंडसेट Dimensity 900 प्रोसेसर और 64MP कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।
Realme 9 Pro और 9 Pro Plus –
Realme 9 Pro और 9 Pro Plus इस महीने पेश हो सकते हैं। ये दोनों ही फोन 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किए जाएंगे। खास बात ये है कि इस सीरीज का प्रो वेरिएंट 15 हजार रुपए से ज्यादा कीमत पर लॉन्च होगा। फोन 15 फरवरी को लॉन्च हो सकते हैं।
Oppo Reno 7 सीरीज –
ओप्पो कंपनी Reno 7 सीरीज को भारत में लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है कि 4 फरवरी 2022 को कंपनी Reno 7 और Reno 7 Pro दोनों ही स्मार्टफोन पेश करेगी। ये फोन 5G सपोर्ट के साथ आएंगे। खास बात ये है इस सीरीज में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जबकि प्रो वेरिएंट में 50MP का Sony IMX766 रियर सेंसर मिलेगा।
Vivo X80 सीरीज –
स्मार्टफोन Vivo X80 और Vivo X80 Pro को लॉन्च हो सकती है। बता दे, Vivo X80 में Dimensity 8000 प्रोसेसर मिल सकता है साथ ही प्रो वेरिएंट में Dimensity 9000 चिपसेट मिल सकता है। लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।