Breaking News : यूपी (Uttarpradesh) के वाराणसी (Varanasi) और जौनपुर (jaunpur) इलाके हाल ही में आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि आज सुबह वाराणसी और जौनपुर के दो ज्वेलर्स पर आयकर की टीम ने छापा मारा है। करीब 8 जगह पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है।
Must Read : राष्ट्रपति के अभिभाषण से आज से संसद में शुरू होगा बजट सत्र, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी आम बजट
दरअसल, चुनाव को देखते हुए आयकर की टीम को ये खबर मिली थी कि करोड़ों रुपए के संदिग्ध लेनदेन यहां से किया जाता है। इस जानकारी के चलते ही यहां छापेमारी की गई। जानकारी के अनुसार, कुछ ज्वेलर्स पर ये आरोप लगाया गया है कि चुनाव प्रचार में मदद करने और चुनावी फंड के लिए करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया है। अब इनके सभी ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।
बता दे, गहना कोठी ज्वेलर्स, कृतिकुंज ज्वेलर्स के वहां आयकर विभाग का छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि गहना कोठी वाला अपने आप को जौनपुर का सबसे उम्दा गुणवत्ता वाला ज्वेलरी निर्माता कहता है। इसके अलावा कृतिकुंज ज्वेलर्स की बात करें तो इस के मालिक नन्हेलाल वर्मा है। आज इनके भी कई आवास पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई है। अभी यहां कई दस्तावेजों सहित अन्य सबूतों को खोजा जा रहा है।