Shweta Tiwari ने कहा- हम से भूल हो गई हमको माफी दई दो

Raj
Published on:

Shweta Tiwari : अपने बयान के कारण विवादों में आई अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने आखिरकार माफी मांग ली है। उन्होंने यह कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है वे किसी की भावना को ठेस पहुंचाने में विश्वास नहीं रखती है क्योंकि वे स्वयं भी भगवान में विश्वास रखती है।

बता दें कि भोपाल (Bhopal) में श्वेता (Shweta Tiwari) ने यह कहा था कि उनकी ब्रा को भगवान देख रहा है..। इस बयान के बाद  न केवल हंगामा खड़ा हो गया था वहीं हिन्दुवादी संगठनों ने उनकी वेब सीरिज की शूटिंग भी नहीं होने की चेतावनी दी थी। हंगामा होने पर श्वेता के बयान वाले मामले को प्रदेश सरकार ने भी गंभीरता से लिया था और प्रदेश के गृह मंत्री  नरोत्तम मिश्रा ने भी पुलिस कमिश्नर से जांच कराने व चौबीस घंटे में रिपोर्ट सौंपने के  लिए कहा  था। शुक्रवार को ही श्वेता (Shweta Tiwari) के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

Also Read – Weather Update : शीतलहर की चपेट में हरियाणा समेत ये राज्य, सर्दी से ठिठुर रहे लोग

दो दिनों बाद तोड़ी चुप्पी
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने दो दिनों बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि उनका किसी की धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ करना मकसद  नहीं था। इधर वेब  सीरिज के मीडिया डायरेक्टर बबल कम्युनिकेशन ने यह बयान जारी किया है जिसमें श्वेता तिवारी द्वारा माफी मांगे जाने की बात कही है। साथ ही कहा है कि जिस संदर्भ में उन्होंने टिप्पणी की थी, वह अलग करके बयान से बाहर कर दिया गया।

Also Read – इस दिन रिलीज़ होगी संजय लीला भंसाली की अप कमिंग फिल्म गंगूबाई