टिकट नहीं मिला तो पति देव की आँखो से फूट पड़ी अश्रुओं की धारा

Raj
Updated on:

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election) में एक महिला कांग्रेस नेता को जब चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिला तो उनके पति देव न केवल कांग्रेस (Congress) को भला बुरा कहने से चूके नहीं बल्कि मीडियाकर्मियों के सामने उनकी आंखों से अश्रुओं का धारा ही फूट पड़ी। मामला फिरोजपुर (Firozpur) ग्रामीण सीट का है। कांग्रेस ने हाल ही में चुनाव मैदान में उतारे जाने वाले प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है और इसमें फिरोजपुर ग्रामीण सीट से मौजूदा कांग्रेस विधायक सत्कार कौर का नाम नहीं है।

ALSO READ: Jabalpur: गणतंत्र दिवस समारोह में हादसा, कलाकारों के ऊपर गिरा ड्रोन

इसकी जानकारी जैसे ही उनके पति जसमेल सिंह को लगी वे न केवल दुःखी हो गए बल्कि उनकी आंखों से आंसू भी नहीं रूक सके। मीडियाकर्मियों से उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी हमेशा कांग्रेस के लिए समर्पित रही, लेकिन इस समर्पण का कांग्रेस ने कोई मोल नहीं रखा। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी हर बार गरीबों की ही कुर्बानी क्यों देती है।

कांग्रेस में बगावत
पंजाब में दूसरी लिस्ट (Punjab Assembly election) के बाद कांग्रेस में बगावत हो रहा है। इनमें सुनाम से दामन थिंद बाजवा, साहनेवाल से सतविंदर कौर बिट्‌टी, खरड़ से जगमोहन कंग और समराला से अमरीक ढिल्लो ने बगावती तेवर दिखाए हैं। इससे पहले बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट देने के खिलाफ कांग्रेस के सिटिंग विधायक हरजोत कमल भाजपा जॉइन कर चुके हैं। हरगोबिंदपुर में भी सिटिंग विधायक हरविंदर सिंह लाडी भी नाराज चल रहे हैं।

ALSO READ: Malaika Arora की इन तस्वीरों से इंटरनेट पर मचा बवाल, कैमरे के सामने दिए ऐसे पोज

भावनाओं में  बहे
जसमेल भावनाओं में इतना बह गए कि उन्होंने यह तक कह दिया कि उनके छोटे छोटे बच्चे है, वह एक बार फिर कांग्रेस से विनती ही कर सकते है कि उनकी पत्नी को टिकट दिया जाए। कांग्रेस को उन पर तरस करना चाहिए। मैंने बहुत मेहनत की, यह पार्टी को देखना चाहिए।