Indore: SI के बेटे ने किया Suicide, पिता की लाइसेंसी पिस्टल से मारी गोली

Akanksha
Published on:

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore SI) के एसआई के बेटे ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। शहर के गोल्डन पाम के पास आंनद विहार में रहने वाले एसआई के बेटे ने यह बड़ा कदम उठाया है। एसआई (Indore SI) का बेटा BBA फाइनल इयर छात्र था जिसने खुद को पिता की लायसेंसी पिस्टल से गोली मारी है। सूचना मिलते ही लसूड़िया पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिये एमवायएच पहुंचा दिया है। हालांकि पुलिस (Indore Police) को मौके से कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है और न ही फिलहाल आत्महत्या (Suicide) की वजह पता चली।

ALSO READ: Rewa: रेत के अवैध भंडार पर दबिश, 15 ट्रॉली और जेसीबी मशीन जप्त

लसूड़िया TI इंद्रमणि पटेल के मुताबिक घटना खालसा चौक के गोल्डन पाम की है। यहां फ्लैट नंबर 101 में रहने वाले 21 वर्षीय प्रवीण पुत्र आरके शुक्ला ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की। उसने फ्लैट के बाथरूम में गोली मारी। वहीं हादसे के समय उसे बहन लगातार कॉल कर रही थी। लेकिन वह मोबाइल नहीं उठा रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में लिया है। वहीं शुरूआती जांच में पता चला कि, प्रवीण पढ़ाई के लिये बिल्डिंग में फ्लैट लिया था। उसके पिता आर के शुक्ला की महू में पोस्टिंग है। वह फ्लैट में दो बहनों के साथ यहीं रहता था। जबकि उसकी एक बहन नजदीक के फ्लैट में रहती थी। पिता चौथी पल्टन में अपनी पत्नी के साथ रहते थे।

साथ ही TI इंद्रमणि पटेल ने बताया कि मंगलवार को प्रवीण का पेपर था। उसके दोस्तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह चीटिंग करते हुए पकड़ा गया था। इस बात को लेकर वह डिप्रेशन था। TI के मुताबिक यह बात उनकी जानकारी में आई है। अभी परिवार के लोगों से पूछताछ होने के बाद ओर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।