स्वास्थ्य मंत्रालय ने महामारी को लेकर की अपील, कहा- कोरोना वैक्सीन आने तक सोशल डिस्टेंसिंग ही केवल वैक्सीन है

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 3, 2020

नई दिल्ली। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने लोगों को महामारी कोरोना वायरस को लेकर उचित व्यवहार अपनाने की अपील की है। देश में अनलॉक 4.0 लागू हो चूका है जिसके चलते अब ज्यादा लोग सड़कों पर नजर आने लगे है।

गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में मंत्रालय ने कहा कि,”लोग मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं कर रहे हैं। लोगों से आगामी त्यौहारों और मौजूदा समय में पूरे देश में चल रही परीक्षाओं को देखते हुए कोविड को लेकर उचित व्यवहार को अनिवार्य रूप से अपनाने का आग्रह किया जा रहा है।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने कहा कि, “कुछ दिनों में, हमारें यहां फेस्टिवल सीजन होगा और मौजूदा समय में पूरे देश के स्कलों और कॉलेजों में परीक्षाएं हो रही हैं। ऐसे समय में, समुदाय और सामाजिक स्तर पर, कोविड को लेकर उचित व्यवहार किया जाना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि ,”जबतक कोविड-19 के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं होती है, सोशल डिस्टेंसिंग ही केवल वैक्सीन है।”

उन्होंने कहा कि, “अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें, सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें, अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं, आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें। छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें। इस तरह से, हम संक्रमण के प्रसार से बच सकते हैं और इस महामरी से अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।”