Vamika की तस्वीर वायरल होने के बाद सामने आया Virat Kohli का रिएक्शन, शेयर की स्टोरी

Ayushi
Published on:
virat kohli

भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs Sa) के बीच कल तीसरा वनडे मुकाबला खेला गया। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी वामिका (Vamika) की पहली झलक देखने को मिली।

दरअसल, इस मैच के दौरान अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में अपनी बेटी वामिका (Vamika) के साथ खड़ी थीं, उसी वक्त कैमरा का फोकस उस ओर गया।

vamika anushka

 

जिसके बाद से ही उनकी बेटी की तस्वीर पुरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। तरह तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर कल से अब तक बनाए गए। तस्वीरें वायरल होने के बाद पहली बार वामिका के पिता विराट कोहली का रिएक्शन सामने आया है।

Must Read : Vamika की फोटो हुई Viral, सोशल मीडिया पर बन रहे फनी Memes 

बताया जा रहा है कि विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि हमारी वामिका की तस्वीर कल स्टेडियम में क्लिक की गई है और वह लगातार शेयर की जा रही है।

उन्होंने आगे लिखा है कि हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नज़र हम पर ही है। वामिका की तस्वीर को लेकर हमारा रुख पहले जैसा ही है। हम आपसे उम्मीद करेंगे कि वामिका की तस्वीर क्लिक ना करें या उन्हें नहीं छापें।

Must Read : 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलने जा रहा बड़ा तोहफा, होगा 2 लाख रुपए तक का फायदा

इसके पीछे कारण वही है जैसा कि पहले बताया जा चुका है, थैंक यू। गौरतलब है कि विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका कोहली जनवरी में ही 1 साल की हुई है।

meme 4

जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही थी इस दौरान ही वामिका का जन्मदिन मनाया गया था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थीं। इसके बाद आज की यह फोटो को भी लोग बहुत प्यार दे रहे है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews