सोनू सूद से आईफोन मांगने के लिए इस शख्स ने किया 20 बार ट्वीट, एक्टर ने किया शानदार जवाब

Ayushi
Published on:
sonu sood

मजदूरों के मसीहा और लोगों के भगवान बन चुके बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब तक कोरोना के चलते कई लोगों की मदद कर चुके हैं। सभी लोग उनके काम से काफी ज्यादा खुश है। हर जगह उनकी ही तारीफ हो रही है। पूरे देशभर में चर्चा का विषय बने हुए है। अभी हाल ही में एक बार फिर सोनू सूद ने फिर लोगों का दिल जीत लिया है। जैसा की आप सभी जानते है सोनू सूद अब मजदूरों की मदद करने के अलावा अब वह अन्य लोगों की भी सहायता कर रहे हैं। वहीं कई लोगों ने सोनू सूद के साथ इन सबके चलते मस्ती करने की भी कोशिश की है।

मदद मांगने के बीच किसी ने उनसे प्ले स्टेशन मांगा तो किसी ने उनसे आईफोन। दरअसल, एक यूज़र ने ट्विटर पर ट्वीट कर सोनू सूद को लिखा है कि मुझे एक iPhone चाहिए। मैं आपको इससे पहले भी 20 बार ट्वीट कर चुका हूं। इसी पर जवाब देते हुए सोनू सूद ने जवाब दिया है कि मुझे भी तो एक फोन चाहिए। मैं तो इसके लिए 21 बार ट्वीट कर सकता हूं। बता दे, इस मांग को वैसे तो सोनू सूद ने पूरा नहीं किया है लेकिन इसका ऐसा जवाब उन्होंने जरूर दिया है। जो ट्वीट सोनू ने किया है उसके साथ उन्होंने हंसने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है।

वहीं आईफोन से पहले भी एक यूज़र ने उनसे खेलने के लिए प्ले स्टेशन की मांग की थी जिसकी मांग उन्होंने ने पूरी नहीं की। इस पर जवाब देते हुए सोनू ने कहा था कि तुम किस्मत वाले हो जो तुम्हारे पास प्ले स्टेशन नहीं है। मैं तुम्हें किताबे दे सकता हूं। आपको बता दे, सोनू सूद ने हाल ही में एक खिलाड़ी की भी मदद की थी। दरअसल, जब उन्हें पता चला कि एक खिलाडी को अच्छे जूतों की जरूरत है, एक्टर ने बिना समय गवाए उसके लिए बेहतरीन जूते भेज दिए थे।