इंदौर : चिकित्सा क्षेत्र में नए उपकरणों और सुविधाओं ने विभिन्न समस्याओं के इलाज की राह आसान कर दी है। जीवन के सभी रंगों और उजालों से आपको परिपूर्ण रखने वाली आंखों के इलाज के लिए पिछले 25 वर्षों से अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सेवाएं प्रदान कर रहा है ‘निहार नेत्रालय’।
निहार नेत्रालय की यही भरोसेमंद सेवाएं अब महेश नगर, गुलाब पार्क कॉलोनी, राजमोहल्ला चौराहा, इंदौर स्थित नए परिसर में भी उपलब्ध रहेंगी। जहां उन्नत तकनीक और प्रशिक्षित व दक्ष डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज किया जाएगा। यहां स्पेशल सर्जरी के अंतर्गत कॉन्ट्यूरा/कानटोरा लेसिक लेजर, फेमटो *कॉन्ट्यूरा/कानटोरा लेसिक लेजर व ईवीओ आईसीएल सर्जरी की जाएंगी।
संस्थान के डॉ. महेश गर्ग, एमबीबीएस, डीओएमएस, के अनुसार-‘हम वर्षों से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को विभिन्न समस्याओं का सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध करवाने का प्रयास करवा रहे हैं। हमारे यहां बिना इंजेक्शन, बिना टांकें और बिना पट्टी सर्जरी के साथ ही, फोल्डेबल मल्टीफोकल और टोरिक लेंस, कानटोरा/कॉन्ट्यूरा लेसिक, लेसिक लेजर विजन करेक्शन, फेकिक आई ओ एल, कैटरेक्ट और रेफ़्रेक्टिव सर्जरीज़, रेटिना से जुड़ी समस्याओं का समाधान, कैराटोकॉनस कोलेजन क्रॉस लिंकिंग आदि सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं।
साथ ही डायबिटीज आई क्लिनिक- एनजोग्राफी, ग्रीन लेसर-ओसीटी, ट्रीटमेंट ऑफ डायबिटीज रेटिनोपैथी, ग्लूकोमा का विश्वस्तरीय इलाज, न्यूरोऑप्थेल्मोलॉजी, स्क्विन्ट आइज़ (भैंगापन) का इलाज, ऑक्यूलोप्लास्टी, कॉस्मेटिक सर्जरी, लो विज़न क्लीनिक व कॉन्टैक्ट लेन्सेस, लेबोरेटरी, फार्मेसी और ऑप्टिकल शॉप भी यहां उपलब्ध हैं। हमारा प्रयास है कि हम बिना अधिक खर्चीली प्रक्रिया के लोगों को बेस्ट ट्रीटमेंट दे सकें।