सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद अब इस केस की जांच सीबीआई कर रही है। इस जांच का आज 13 वा दिन है। लेकिन अब तक इस केस में कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है। वहीं सीबीआई अब तक इस केस में मर्डर का सबूत कुछ नहीं मिल पाया है। इस केस की गुथी अब तक सुलझ नहीं पा रही है। आपको बता दे, सुशांत सिंह मामले में सीबीआई अधिकारीयों को अब तक मर्डर का कोई सबूत नहीं मिला पाया है। लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई मर्डर एंगल से नहीं बल्कि अब वह सुसाइड एंगल से जांच करेगी।
इस बात को लेकर सीबीआई के अधिकारीयों ने बताया कि वे सुसाइड एंगल पर फोकस कर रहे हैं। वे यह भी जांच कर रहे हैं कि कहीं इसमें सुसाइड के लिए उकसाने का केस तो नहीं बन रहा। अब तक सीबीआई ने क्राइम सीन को री-क्रिएट किया, मुंबई पुलिस द्वारा इकट्ठा सारे सबूतों की जांच की और केस के हर संदिग्ध से पूछताछ कर ली है। वहीं बताया जा रहा है कि इस केस के लिए सबसे महत्वपूर्ण सबूत AIIMS फॉरेंसिंग टीम की मानी जा रही है।
साथ ही इस केस में ड्रग एंगल को जनने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी इस केस में जांच के लिए लगी हुई है। वहीं बुधवार को ईडी ने गौरव आर्या को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सुशांत सिंह के जाने के बाद इस केस में सीबीआई लगातार रिया चक्रवर्ती और फैमिली, फ्रेंड्स से पूछताछ कर रही है। अभी बीते दिन ही सीबीआई ने रिया के फैमिली से 8 घंटे से पूछताछ की है।