Indore News: IDA से नए मास्टर प्लान में सुपर कॉरिडोर के पास नया औद्योगिक क्षेत्र के बनाने के लिए जमीन मांगी

Mohit
Published on:

इंदौर: शहर के उद्योगपतियो ने इंदौर विकास प्राधिकरण से सुपर कॉरिडोर के आस पास नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए नए मास्टर प्लान में इसके लिए जमीन चिन्हित व सुरक्षित रखने की मांग की है।

शहर के उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इंदौर विकास प्राधिकरण के नवागत चेयरमेन जयपालसिंह चावडा से शहरहित में मास्टर प्लान 2035 में नवीन औद्योगिक संरचना पर चर्चा करते हुए नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने की जमीन आरक्षित रखने की मांग की।

एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मध्य्प्रदेश ने आईडीए चेयरमेंन को उद्योगपतियों के साथ चर्चा करने के अपने फोरम पर आमंत्रित किया है । उपाध्यक्ष योगेश मेहता ने बताया कि सुपर कॉरिडोर के आसपास नये मास्टर प्लान के अनुसार औद्योगिक विकास एवं आय टी पार्क तैयार किया जा सकता है । इससे यहां का न केवल औद्योगिकरण बढेगा बल्कि विकास के साथ साथ रोजगार भी बढ़ेगा।, इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण को पहल करना चाहिए। उद्योगपतियो की इस मांग पर पर जयपालसिंह चावडा ने एसोसिएशन ने चर्चा के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि वे जल्दी ही उद्योगपतियो के संगठन एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र का दौरा कर योजनाबध्द तरीके से उनकी मांगों पर कार्यवाही करने का प्रयास करेगें। गौर तलब है कि इसके पहले उद्योगपतियो का संगठन ,इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एक्सपो- 2021के आयोजन में भी सांसद शंकर ललवानी से भी मांग करता आ रहा है।