ग्रहमंत्री का कांग्रेस पर जोरदार तंज, कमलनाथ को लेकर कहा- गांव में जाकर…

Ayushi
Updated on:
Narottam Mishra

भोपाल : ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का हाल ही में एक बड़ा बयान सामने आया है। पहले तो उन्होंने अपने बयान में कोरोना की जानकारी दी उसके बाद कांग्रेस पर जोरदार तंज कसा है। बता दे, गृहमंत्री ने बताया है कि कोरोना के क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 7597 नए प्रकरण ठीक होकर अपने घर की ओर जाने वाले 3063 लोग है। रिकवरी दर 93.43 है हमारी,संक्रमण दर 9.82 बनी है। 43973 है एक्टिव केस, प्रदेश में 77 हजार से अधिक सैंपल लिए गए है। वहीं पिछले 24 घंटे में एमपी में116 पुलिस जवान हुए संक्रमित 705 एक्टिव है।

इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर तंज मारते हुए कहा कि हिंदुओं को अपमानित करना कांग्रेस डीएनए में है। सलमान खुर्शीद जय श्री राम कहने वालों को राक्षस कहते है। राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्व को बांटने का काम किया है। वहीं उन्होंने आगे कहा है कि कमलनाथ बैठक कर सकते है और गांव में जाकर निरीक्षण नहीं।

बता दे, गृहमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस के अभियान पर बोले कमलनाथ अब सब कुछ घर में आएंगे। जिस कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष होते हुए 29 सिटिंग विधायक पार्टी छोड़ गए। अब वह अभियान चला रहे हैं। वहीं गृहमंत्री ने शराब सस्ती होने पर कहा कि वह कांग्रेस विरोध कर रही है जो महिलाओं को अलग से शराब की दुकान खोल कर दे रही थी। शराब ऑनलाइन घर पहुंचाने का काम कर रही थी। कमलनाथ और कोरोना के कारण हम 3 साल पीछे चले गए।

उज्जैन में मांजा बेचने वाले पर कार्यवाही पर कांग्रेस के आरोप पर बोले कांग्रेस हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करते आई है इंदौर में हिंदू पर भी कार्यवाही की गई है। जो गलत करेगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। कांग्रेस के सर्वे पर कहा सीएम शिवराज शुरू से ही पॉपुलर है। रतलाम में हिंदुओं पर हो रहे खतरे पर कहा, खबर देखी है प्रशासन से बातचीत कर फैसला लिया जाएगा ।