नई दिल्ली: हैल्थ-टेक कंपनी एचसीएएच (पूर्व में हैल्थकेयर एट होम) ने भारत में सबसे बड़े एवं चिकित्सा जगत में सफल आउट-ऑफ -हाॅस्पिटल हैल्थकेयर डिलीवरी प्लेटफाॅर्म का गठन करने के लिए सिंगापुर स्थित इंपैक्ट-फ़ोकस्ड प्राईवेट ईक्विटी फंड, एबीसी वर्ल्ड एशिया (‘‘एबीसी’’) से 112 करोड़ रु. प्राप्त किए हैं। इस निवेश का इस्तेमाल एचसीएएच (1) होम आईसीयू, ट्रांज़िशन केयर सेंटर्स में इनपेशेंट रिहैब, डिजिटल एवं होम रिहैब; और रिहैब उपकरण में अपनी सेवाओं द्वारा फिज़िकल रिहैबिलिटेशन एवं रिकवरी; (2) लंबे समय तक नर्सिंग सेवाओं, पैलिएटिव एवं अटैंडेंट केयर सेवाओं सहित बुजुर्गों के लिए केयर सेवाओं; (3) स्क्रीनिंग, डायग्नोस्टिक्स, पेशेंट सपोर्ट, अग्रणी फ़ार्मा कंपनियों के साथ गठबंधन में अनुपालन कार्यक्रमों सहित क्रोनिक डिज़ीज़ मैनेजमेंट सेवाओं के क्षेत्र में अपनी पहुंच स्थापित करने के लिए करेगा।
ये सभी सेवाएं घरों, केंद्रों एवं डिजिटल माध्यम में एचसीएएच के प्रोप्रायटरी टेक्नाॅलाॅजी प्लेटफाॅर्म द्वारा प्रदान की जाती हैं। विवेक श्रीवास्तव, को-फाउंडर एवं सीईओ, एचसीएएच ने कहा, ‘‘आउट-ऑफ -हाॅस्पिटल केयर माॅडल का विकास बहुत तेजी से हो रहा है, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा देश स्वास्थ्य के सर्वश्रेष्ठ परिणाम और सेहतमंद जीवन प्रदान करने के लिए इस माॅडल का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारा समाधान डेटा एवं टेक्नाॅलाॅजी के इस्तेमाल द्वारा उपलब्धता बढ़ाकर कम लागत में बेहतर परिणाम प्रदान करता है। भारत में 1000 की आबादी पर केवल एक बेड मौजूद है।