Mumbai : शेयर बाजार के BSE SME पूंजीकरण ने 50 हजार करोड़ रुपए के स्तर को किया पार

Suruchi
Published:

मुंबई: शेयर बाजार में तेजी के रुख के कारण बीएसई एसएमई मेंभी उसके बाजार पूंजीकरण के 50 हजार करोड़ रुपए के स्तर को पार करने के साथ सुधार का रुख दिखाई दिया है. आयरिश बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड के संस्थापक, श्री स्वामीनाथन सुब्रमण्यम ने इस सीमाचिन्ह के सपोर्ट में 50 किलोमीटर के वाकाथन का आयोजन किया. इस समय बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर 359 कंपनियां लिस्टेड है, इसमें से 127 मुख्य बोर्ड पर चली गई है।

Mumbai : शेयर बाजार के BSE SME पूंजीकरण ने 50 हजार करोड़ रुपए के स्तर को किया पार

मैराथन दौड़ मनाने के इवेंट के बाद बीएसई एसएमई और स्टार्ट-अप्स के हेड श्री अजय ठाकुर ने कहा, “ यह वस्तुतः हमारे इतिहास का स्मरणीय पल है और इस पर हमें अति गर्व है। लघु और मध्यम उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की आधारशिला है और इस समय जिस गति से तीव्र वृद्धि दिखाई दे रही है, वह हमारे महान राष्ट्र की प्रगति का उज्जवल संकेत है.” एक्सचेंज ने मार्च 2012 को अपना एसएमई प्लेटफार्म लांच किया था और इन 10 वर्षों में प्लेटफार्म ने एसएमई कंपनियों की लगभग 3800 करोड़ रुपए का फंड जुटाने में मदद की है।

Mumbai : शेयर बाजार के BSE SME पूंजीकरण ने 50 हजार करोड़ रुपए के स्तर को किया पार

ठाकुर ने आगे कहा, “ हमें विश्वास है कि आगे चलकर और एसएमई कंपनियां एसएमई प्लेटफार्म पर लिस्ट होंगी और उसके मार्फत फंड्स एकत्र करेंगी. उनको क्रमश: 13 मार्च, 2012 और 22 दिसंबर, 2018 को भारत में प्रथम एसएमई प्लेटफॉर्म और स्टार्ट-अप प्लेटफार्म लांच करने का श्रेय है. बीएसई आज लिस्ट हुई 359 कंपनियों के साथ भारत का सबसे बड़ा एसएमई प्लेटफॉर्म है।

Mumbai : शेयर बाजार के BSE SME पूंजीकरण ने 50 हजार करोड़ रुपए के स्तर को किया पार