सेंट टेरेसा भूमि घोटाले में नया मोड़, अब ED भी करेगी जांच

Mohit
Published on:

ढाई सौ करोड़ के सेंट टेरेसा भूमि घोटाले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इस घोटाले में अब केंद्रीय जांच एजेंसी जुड़ गई है और इसके सभी दस्तावेज अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं. अब इस मामले की जांच पुलिस के साथ ED भी करेगी। धार SP आदित्य प्रताप सिंह सभी दस्तावेजों को भेजने की पुष्टि भी कर दी है.

दूसरी ओर बताया जा रहा है कि फरार मास्टर माइंड सुधीर जैन की करीब 16 संपत्तियों की एक सूची भी भेजी गई है. जानकारी के अनुसार, यह सूची उनके ड्राइवर नवीन जाधव के नाम पर बनाई गई है और वह सिर्फ सात हजार के वेतन पर सुधीर जैन के लिए काम करता था.