इन्दौर, दिनांक 31 अगस्त 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के सीटी पीटी एवं यूरिनल के सुपर विजन हेतु नियुक्त सुपरवाइजर्स की नेहरू स्टेडियम में सुबह 7.30 बजे बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री सुनिल गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त पाल द्वारा समस्त सुपर वाईजर्स व संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि वाटर प्लस सर्वे के प्रोटोकॉल्स के अनुसार सभी शौचालय एवं मूत्रालय का संधारण कार्य कराए, इसमें यह ध्यान रखा जाए कि सभी शौचालय मूत्रालय में 24 घंटे पानी उपलब्ध रहे, प्रकाश व्यवस्था प्रॉपर रहे, साफ सफाई व्यवस्था पूरी बनी रहे, शौचालय/मुत्रालयो में आने वाले आम नागरिको को फीडबैक हेतु प्रोत्साहित करे।
इसके पश्चात आयुक्त पाल द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई प्रतिमा के पास स्थित शंकरगंज बस्ती में आउटफाल नाला टेपिंग हेतु चल रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही मौके पर स्थित खुली नाली एवं ड्रेनेज को किस तरह से मुख्य ड्रेनेज लाइन से कनेक्ट करेंगे इस संबंध में जानकारी ली गई तथा वहां पर नाले के कचरे के ढेर होने पर स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई को तत्काल सफाई के निर्देश दिए गए।
आयुक्त द्वारा सीटीपीटी व युरिनल के संबंध में हुई बैठक, नाला टेपिंग का किया निरीक्षण
Akanksha
Published on: