एंड पिक्चर्स पर 15 जनवरी को खिलाड़ी 786 के साथ देखने को मिलेगा फुल ऑन जोश

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 13, 2022

मुंबई : एंड पिक्चर्स के खिलाड़ी कुमार फेस्टिवल के साथ दर्शकों को रोमांच ड्रामा क्राइम और जबर्दस्त एक्शन से भरे शनिवार मिलने वाले हैं। हिमेश रेशमिया के इन सुपरहिट गानों अक्षय कुमार की गुदगुदाती कॉमेडी और असिन की कातिल अदाओं के साथ 15 जनवरी को रात 8 बजे खिलाड़ी 786 के साथ आपको एक फुल ऑन मजेदार वीकेंड मिलेगा।

खिलाड़ियों के खिलाड़ी में बेहतरीन डायरेक्शन शानदार लोकेशन्स और एक रोमांचक कहानी का यह संपूर्ण सरप्राइज़ पैकेज 22 जनवरी को रात 8 बजे आपके स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी 29 जनवरी को दिखाई जाएगी जो आपको प्यार की एक मजेदार खोज पर ले जाएगी और आप यकीनन हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।