शाहरुख के ‘मन्नत’ को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मुंबई पुलिस की गिरफ्त में ये शख्स

Ayushi
Published on:
shahrukh khan

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत को हाल ही में बम से उड़ाने की धमकी मिली। ऐसे में जिस व्यक्ति ने ये धमकी दी है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने मन्नत को उडाने की धमकी दी है उसे पुलिस ने जबलपुर से पकड़ा है। इस युवक का नाम जितेश ठाकुर है।

जानकारी के अनुसार, 6 जनवरी के दिन महाराष्ट्र पुलिस कंट्रोल रूम में इस व्यक्ति ने कॉल करके एक्टर शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत के साथ मुंबई के विभिन्न स्थानों में बम ब्लास्ट करने की धमकी दी। हालांकि ये फेक कॉल था। जब उसका कॉल ट्रेस हुआ तो जबलपुर का निकला। अब वह पुलिस की गिरफ्त में है। बता दे, जितेश ठाकुर संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर का कहने वाला है।

इस मामले को लेकर जबलपुर के गोरखपुर सीएसपी आलोक शर्मा ने कहा है कि आरोपी युवक पहले भी कई बार सीएम हेल्पलाइन और डायल 100 को फोन लगाकर परेशान कर चुका है। उन्होंने बताया कि ये व्यक्ति शराब पीने के बाद सीएम हेल्पलाइन और 100 डायल को फेक कॉल करता है। ऐसे में अब इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे अब न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।