भोपाल: इस बार मार्च माह में नहीं बल्कि फरवरी माह में ही एमपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। इसकी तैयारियां करने के लिए पूरे प्रदेश भर के स्कूल प्रबंधकों को कहा गया है। बता दें कि कोरोना को देखते हुए एक माह पहले ही परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग को सरकार ने निर्देशित किया है और इसके चलते तैयारियां भी स्कूलों में शुरू कर दी गई है। साथ ही विभागीय अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के लिए भी तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है। इससे उज्जैन समेत जिले के उन विद्यार्थियों को एक अवसर प्राप्त होगा जो अपने फॉर्म में किसी त्रुटि को सुधारना चाहते थे।
द्वितीय अवसर परीक्षा 12 जनवरी से
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित प्रारंभिक शिक्षा में पत्र उपाधि पाठ्यक्रम प्रथम और द्वितीय वर्ष के द्वितीय अवसर परीक्षा 12 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए ऐसे परीक्षार्थी, जिनका परीक्षा परिणाम 15 दिसंबर 2021 के बाद घोषित किया गया है। वह अब 10 जनवरी 2022 तक डीएलएड द्वितीय के परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने के लिए पात्र होंगे
परीक्षा फॉर्म में सुधार का मौका
10वीं और 12वीं के छात्रों को भी परीक्षा फॉर्म में सुधार का बड़ा मौका दिया है 10वीं-12वीं के छात्र, जिन्होंने आवेदन में त्रुटि सुधार करना है। वह 15 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले त्रुटि सुधार के लिए तारीख 15 दिसंबर तय की गई थी
स्कूलों के शिक्षकों को अर्लट किया
कोरोना को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा बहुत जरूरी है इसलिए समस्त स्कूलों के शिक्षकों के साथ ही कर्मचारियों को भी अलर्ट किया गया है कि वे विद्यार्थियों की सुरक्षा के बंदोबस्त करें। स्कूलों में सैनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी वहीं एक के बाद एक विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में बैठाया जाएगा।