निगमायुक्त ने कई व्यवस्थाओं को लेकर दिए दिशा-निर्देश, कहा- नर्मदा लीकेज पर सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण करे

Pinal Patidar
Updated on:

Indore News : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर किये गये सफाई व्यवस्था तथा जलप्रदाय व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, वर्कशाॅप प्रभारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई, सहायक यंत्री तथा दरोगा को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये।

आयुक्त द्वारा शहर में किये गये सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान वर्कशाॅप प्रभारी को निर्देशित किया कि निगम सभी प्रकार के वाहन जिनमें कचरा वाहन, पशुवाहन, डम्पर, टैंकर, ट्राॅली, रिमूव्हल वाहन को व्यवस्थित रूप से पार्किंग हेतु चिन्हित स्थान पर ही पार्क कराया जाना सुनिश्चित करेगे तथा निगम का कोई भी वाहन कही भी अव्यवस्थित रूप से नही पार्क हो, तथा इस कार्य हेतु चिन्हित स्थान पर क सुपरवाईजर की ड्यूटी लगाने के संबंध में भी वर्कशाॅप प्रभारी को निर्देश दिये गये।

Also Read – पुलिस की गिरफ्त में Bulli bai ऐप के क्रिएटर, इस जगह से हुआ अरेस्ट

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज प्रातःकाल सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान कई स्थानो पर रोड की एज व फुटपाथ के बीच धुल जमी पाये जाने पर समस्त सीएसआई एवं सहायक सीएसआई को आदेशित किया कि ऐसे क्षेत्रो में कर्मचारी लगाकर फावडे का उपयोग कर जमा धूल को साफ कराया जाना सुनिश्चित करे।

इसके साथ ही आयुक्त द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुए, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई, वार्ड दरोगाओ को आदेशित किया गया कि आज दिनांक से आगामी आदेश तक सभी के साप्ताहिक अवकाश निरस्त किये जाये, साथ ही सभी अपने अपने झोन पर उपस्थित होकर कार्य कराया जाना सुनिश्चित करे।

आयुक्त द्वारा समस्त सहायक यंत्री नर्मदा जलप्रदाय को आदेशित किया कि विगत दिवस बैठक के दौरान नर्मदा लीकेज पर सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण करे तथा कितने नये लीकेज नर्मदा लाईन में हुए है उनकी जानकारी नोट कराएगे, साथ ही लीकेज का सुधार कार्य कराना भी सुनिश्चित करने निर्देश दिये गये।