Breaking: हरियाणा में कोरोना के खिलाफ बड़ा एक्शन, बंद हुए स्कूल-कॉलेज समेत सभी थिएटर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 2, 2022

हरियाणा सरकार ने कोरोना (Corona) के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, यहां सरकार ने गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपत में सिनेमा हॉल, थिएटर, स्कूल, कॉलेज, जिम को बंद करने के आदेश दिए हैं.

वहीं, अब राज्य में कार्यालय में भी सिर्फ 50 फीसदी के साथ लोग काम करेंगे। बताया जा रहा है कि यह पाबंदी 12 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. दूसरी ओर नैनीताल के सुयालबाड़ी से कोरोना (Corona) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल,यहां जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में करीब 85 छात्र कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. 85 मामले सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है.

फ़िलहाल सभी छात्रों को स्कूल में ही आइसोलेट किया गया है. जानकारी के अनुसार, अब तक कुल 96 बच्चों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. वहीं, नेगेटिव पाए गए बच्चों को घर भेज दिया गया है.