नैनीताल गरमपानी: नैनीताल के सुयालबाड़ी से कोरोना (Corona) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल,यहां जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में करीब 85 छात्र कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. 85 मामले सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है.
फ़िलहाल सभी छात्रों को स्कूल में ही आइसोलेट किया गया है. जानकारी के अनुसार, अब तक कुल 96 बच्चों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. वहीं, नेगेटिव पाए गए बच्चों को घर भेज दिया गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ख़ास शिविर लगाकर करीब 496 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजें. जिसके बाद शनिवार को मिली रिपोर्ट में स्कूल के 85 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए है.