Chennai: 48 घंटे तक नहीं मिलेगी भारी बारिश से राहत, नागपट्टिनम में रेड अलर्ट जारी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 31, 2021
MP Weather Alert

चेन्नई। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने चेन्नई (Chennai Rains) में अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र ने डेल्टा जिलोंं और पुडुचेरी में भी बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। चेन्नई सहित कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश ( heavy rain) होगी। साथ ही नागपट्टिनम के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एन पुवियारासन ने आज शुक्रवार को मीडिया से बात की।

ALSO READ:MPPSC Recruitment: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली इन पदों के लिए भर्ती, जल्द करें आवेदन

इस दौरान उन्होंने कहा कि चक्रवाती परिसंचरण का पैटर्न 5.8 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है और अभी भी तट के करीब है और थोड़ा पूर्व-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा इसलिए तटीय तमिलनाडु में व्यापक वर्षा होगी। समुद्र के किनारे वाले जिलों और अन्य जिलों में मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है। उन्‍होंने कहा कि हम लोगों को हवा के ऊपरी चक्रवाती सर्कुलेशन के बारे में मालूम था, लेकिन उम्मीद थी कि ये बारिश शुक्रवार को होगी। साथ ही पुवियारासन ने कहा कि चूंकि यह सर्कुलेशन समुद्र के ऊपर था, इसलिए हमलोग सैटेलाइट डेटा पर निर्भर थे, जो सटीक नहीं रहा।

उन्होंने आगे कहा कि पश्चिमी टर्फ ने बादलों की गति तेज कर दी जिससे समय से पहले ही भारी बारिश हो गई। वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज चेन्नई नगर निगम के पानी निकालने के प्रयासों का जायजा लिया। इसके बाद मीडिया से उन्होंने कहा कि गुरुवार को बारिश होने का अनुमान लगाने में जो कमी हुई, उसका हमें अंदाजा नहीं था। मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य सरकार इस बारे में केंद्र से बात करेगा ताकि बारिश का सटीक अनुमान लगाया जा सके। अगले मानसून से पहले नालों की मरम्मत कर दी जाएगी।