राजस्थान से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में एक ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। दरअसल, एक दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जानकारी के मुताबिक, 75 साल के बुजुर्ग की राजस्थान में ओमिक्रॉन से मृत्यु हो गई। बुजुर्ग का उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। ऐसे में एक दिन पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन अगले ही दिन उनकी मौत हो गई।
उन्हें 15 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तब से अब तक वह अस्पताल में ही भर्ती थे। दरअसल, उनकी तबियत ज्यादा ख़राब हो गई थी जिसके बाद उनकी कोरोना जांच करवाई गई। इसमें कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। हालांकि वह निगेटिव हो गए थे लेकिन उसके बाद भी उनकी मौत हो गई। इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। बता दे, इन दिनों देशभर में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती नजर आ रही है।